संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा बच्चे की हत्या का आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.10.2024 को नगमा बानो पत्नी शारून नि० ग्राम दारापुर थाना बागरमऊ जनपद उन्नाव द्वारा थाना बांगरमऊ पर तहरीरी सूचना दी गई कि समय करीब 16.00 बजे मेरे पति शारून पुत्र लियाकत शराब पीकर घर आये और मेरे व मेरे बच्चे आजान उम्र करीब 02 वर्ष के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आजान उपरोक्त की मौत हो गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बांगरमऊ पर मु0अ0सं0 449/24 अंतर्गत धारा 103 (1)/115 (2) बीएनएस पंजीकृत किया था। आज दिनाक 27.10.2024 को प्र०नि० राजेश पाठक मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त शारून पुत्र स्व० लियाकत निवासी ग्राम दारापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को आगरा एक्सप्रेस-वे सर्विस लाइन पर मुफरेंपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया।