उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी के ग्राम दबौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति फेज़ 5 के अंतर्गत जागरूकता चौपाल का आयोजन हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के साथ साइबर अपराध से सचेत रहने, महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराधों से बचाव एवं सोशल मीडिया के प्रयोग मे बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर चौरासी ने स्वयं और दूसरों को जागरूक कर सुरक्षित रखने के गुर बताए। महिला बीट आरक्षियों द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।
Check Also
Close