संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर पुलिस ए0एन0टी0एफ0 आपरेशनल यूनिट लखनऊ टीम ने बिजनौर थाने की पुलिस के साथ मिलकर, थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बेचा जा रहा था, मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अभियुक्तगण 1 शिवम पांडे नि0 ई,3725, राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ, 2 छोटन नि0 राजपुर थाना बघैला जनपद रोहतास बिहार,3 देवेंद्र गुप्ता नि0 27 के एच 65 रहीम नगर बिठौली थाना मड़ियांव लखनऊ,4 उपासना पांडे, नि0 म0न0 ई 3725, राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ, कब्जे से 25,21 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ, दो मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल फोन बरामद किया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,