संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को महिला आगन्तुका निवासी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ, द्वारा थाना स्थानीय पर मौखिक सूचना दी गई उनका 7 वर्ष का बालक घर फैजुल्लागंज से खेलते खेलते कहीं गायब हो गया है, ठाकुरगंज पुलिस द्वारा सूचना को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने सख्त निर्देश दिये पुलिस टीम को तलाश जारी थी काफी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने बालक को ढूंढ निकाला, पुलिस टीम ने मात्र 1 घंटे के अंदर बालक को ढूंढ कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया, परिजनों ने थाना प्रभारी श्रीकांत राय व पुलिस टीम को भूरि भूरि प्रशंसा की गई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई,