राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना ठाकुरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।ठाकूरग॑ज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25,6,2022, की रात्रि में प्रापर्टी डीलर को जान से मारने की नियत से अवैध असलाहे से फायरिंग करके फरार हुए अभियुक्तगण क्रमश 1 मो इमरान पुत्र जान मोहम्मद नि0 मिश्री बाग गूंगा बहरा स्कूल के पास कैटिल कॉलोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 22 वर्ष 2 आदिल पुत्र अब्दुल रब नि0 अली कॉलोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया मुकदमा संख्या,312/2022/धारा,147/148/149/323/504/307/भादवि गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण की जामा तलाशी से 2 अवैध तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस 315 बोर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या,316/2022/धारा,3/25/आर्म्स एक्ट बनाम आदिल उपरोक्त मुकदमा संख्या,317/2022/धारा,3/25/आयुध मो इमरान उपरोक्त पंजीकृत कर। गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त की।ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। तब से स्थित पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है।
मालूम हो इसी क्रम में, डीसीपी (पश्चिम) एस चिनप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। आज थाना ठाकुरगंज थाना प्रभारी निरीक्षण हरिशंकर चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरैशी