राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में वज़ीरगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वज़ीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 27,6,2022,को थाना वज़ीरगंज लखनऊ पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त विवेक मिश्र पुत्र श्रिनारायण नि0 म0क0,536क211/डी तुलसीपुरम त्रिवेणीनगर प्रथम निरालानगर थाना हसनगंज लखनऊ स्थायी पता ग्राम समुदा थाना कटौदी कला जिला थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 39 वर्ष को थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या,222/2021/धारा,419/420/467/468/471/448/120बी IPC व मुकदमा संख्या,223/2021/धारा,419/420/467/468/471/506/448/भादवि व 3/1,द,3/2/VA, एससी एसटी एक्ट थाना वजीरगंज लखनऊ में आज दिनांक 28,6,2022 को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में ,डीसीपी शिवासिम्पी चन्नपा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी योगेश कुमार, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, इसी क्रम में थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षण राजेश कुमार मिश्र नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, अभियुक्त को गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
संवाददाता इरफान कुरैशी