-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 56 और मरीज मिले*।
सबसे ज्यादा 9 मामले चंदरनगर में सामने आए
वहीं अलीगंज में 8 और इंदिरानगर व सिल्वर जुबली इलाके के 7-7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई
एनके रोड इलाके में 5, ऐशबाग व सरोजनीनगर में 4-4, बीकेटी व चिनहट में 3-3
मोहनलालगंज, गोसाईंगंज और टूड़ियागंज में 2-2 मरीज पाए गए
इस साल अब तक डेंगू के 1562 मरीज मिल चुके हैं
वहीं मलेरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला फिलहाल थम गया है
मंगलवार को मलेरिया का कोई नया मरीज नहीं मिला