संवाददाता प्रज्जवल कुमार
उन्नाव।।थाना अजगैन पुलिस एवं थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
थाना अजगैन पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त शंकर पुत्र छोटेलाल निवासी लखनापुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 65 वर्ष संबन्धित वाद सं० 1606/24 अ0सं0 510/21 धारा 138B ई0सी0 एक्ट थाना एण्टी पावर थेप्ट यूनिट जनपद उन्नाव को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया।
थाना हसनगंज पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त रामू पत्थरकट पुत्र स्व० बाबू नि० शाहपुर तोंदा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 49 वर्ष संबन्धित वाद सं0 638/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया।