उन्नाव।।विपरीत दिशा से आ रहे हैं अनियंत्रित ई रिक्शा की टक्कर से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे राहगीरों ने सीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
बता दें बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटवा वैक गांव निवासी सुशीला देवी 80 पत्नी स्वर्गीय लालचंद्र मंगलवार सुबह अपने गांव से अपनी विवाहित पुत्री निशा देवी को बुलाकर दवा लेने बांगरमऊ नगर आई थी। जहां से दवा लेकर हरदोई उन्नाव मार्ग पर अपनी सीधी दिशा में जा रही थी। तभी सामने से विपरीत दिशा में आ रहे एक अनियंत्रित ई रिक्शा ने उनके जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही टक्कर मार कर भाग रहे ई रिक्शा को चालक सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।।