संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना असोहा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।थाना असोहा पर वादी की तहरीर के आधार मु0अ0सं0 203/2024 धारा 74/351(2) बी०एन०एस० बनाम महेश आदि 03 नफर के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था, मुकदमा उपरोक्त की पीडिता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 70 (2) बी.एन.एस व 5G/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी किये जाने के पश्चात मुकदमा उपरोक्त में वॉछित अभियुक्तगण 1. छोटू उर्फ मूलचन्द्र पुत्र प्रेमलाल रावत 2. अनूप कुमार पुत्र लालबहादुर निवासीगण ग्राम मलिहागाड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव 3. प्रान्सू पुत्र शंकर निवासी ग्राम सहजादपुर थाना मांखी जनपद उन्नाव को आज दिनांक 19.10.2024 को जबरैला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।