उन्नाव।। जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई डकैती के आरोपी अनुज पाल के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बांगरमऊ पुलिस ने कुर्की कर मुनादी कराई है। यह कार्रवाई का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया था। जिसके तहत पुलिस ने आरोपी के घर पर ढोल- नगाड़ों के साथ मुनादी कराई है।
13 अक्टूबर दिन इतवार को कोतवाली बांगरमऊ के पंचू पुरवा में प्रांशु गुप्ता नामक ट्रांसपोर्टर के घर में डकैती की हुई थी। कथित तौर पर कहा जा रहा था कि इस डकैती में चार से पांच बदमाश शामिल थे, जिन्होंने ट्रांसपोर्टर के घर में घुसकर लाखों रुपये के सामान और नगद धनराशि उड़ा ले गए थे। डकैती के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे, जिनमें से अनुज पाल की पहचान की गई थी।डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि अनुज पाल का संबंध आपराधिक तत्वों से जुडा है और वह घटना के बाद से फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में याचिका दायर की,न्यायालय ने आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है।