संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना औरास पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 13.10.2024 को वादी चांदबाबू पुत्र शरीफ अली निवासी ग्राम बलदेव खेडा थाना औरास जनपद उन्नाव ने बावत अभियुक्तगण द्वारा वादी के पिता शरीफ अली के सर पर जानलेवा हमला करते हुये लाठी डण्डो से मारपीट करना जिससे वादी के पिता शरीफ अली को गंभीर चोटे आ जाना व वादी के भाई सलमान व मां राइसुन के साथ भी गाली गलौज करते हुये मारपीट करने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना औरास पर मु0अ0सं0 255/2024 धारा 109,115(2),352 बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 13.10.2024 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राजेंद्र पुत्र श्यामलाल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम बलदेव खेडा माजरा शरीफाबाद थाना औरास जनपद उन्नाव को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के इनायतपुर अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया।