संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बांगरमऊ स्थित इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो सदानंद राय के संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में बीती दिनांक 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज बुधवार को प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व दुर्घटना से देर भली और दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट बहुत जरूरी है तथा सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटना को न्योता आदि नारे लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया। रैली में डॉ सविता राजन, डॉ किरन, डॉ अभय राजपूत, डॉ दिग्विजय नारायण, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रविराज वर्मा, डॉ शैलजा त्रिपाठी, डॉ सुमन देवी, डॉ सुनीता निरंकारी तथा विनोद कुमार मौर्य, संदीप कुमार अवस्थी, कन्हैया लाल, बलराम, जितेंद्र आदि कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं में महक, अपूर्वा, प्रीति, पारुल, निखिल, राजकुमार, आयुष, शिव प्रकाश, दीपक, शिल्पी, अंजली, पूर्णिमा, सौरभ, सूरज, शोभित, गोविंद, आदि सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।