
सीतापुर।।जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्रचीन मंदिर रामेश्वरम में सोमवार दोपहर युवक ने रेता अपना ही गला।सेवादार ने 112 पर पुलिस को दी जानकारी।
बता दे कि सोमवार को रामकोट थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी सरवन रामेश्वरम मंदिर में पूजा करने गया था।पूजा करने के दौरान उसने चाकू से गला रेतना शुरू कर दिया।मंदिर में मौजूद आसपास के लोग नजारा देख कर दंग रह गए।सरवन को गला रेतता देख कर मंदिर के सेवादार प्रदीप ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।घटना की जानकारी प्रदीप ने 112 न पर पुलिस को दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा।घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस।
सरवन के पिता ने जानकारी में बताया कि सरवन लखनऊ में मजदूरी करता है अभी दो दिन पहले वह घर आया था।उसने किस वजह से यह कदम उठाया है इससे वह सभी अंजान हैं।