
नोएडा।।संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़।पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर पुलिस पर की फायरिंग।पुलिस ने बचाओ में की फायरिंग। तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली।बदमाशों ने कैब लूट की घटना को दिया था अंजाम।पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार नोएडा के सूरज पुर थाना क्षेत्र स्थित देवला कट पर पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी।चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार UP 82 AT 8592 को पुलिस ने रोकने का इशारा दिया उसी दौरान कार सवार पक्षी विहार की तरफ भागने की कोशिश करने लगे।संदिग्ध होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया।उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की उसी दौरान कार सवार तीनो बदमाशों के पैर में गोली लग गयी। घायल हुए बदमाशों में अश्विनी निवासी सदरपुर, थाना सेक्टर 39, प्रिंस निवासी सदरपुर, थाना सेक्टर 39 और शशांक निवासी जनता फ्लैट, सेक्टर 117, थाना सेक्टर 113 हुई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बदमाशों बने कबूला जुर्म पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ही 6-7 अक्टूबर 2024 की रात को सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द में एक कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की तलाश कर रही है।