उन्नाव।।थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा गोकशी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 07.10.2024 को थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत गंज मुरादाबाद स्थित पढ़ियाना में दिनेश की बगिया में गोंवश के अवशेष मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बागरमऊ एवं थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू की गई। जांच में गुल्लू उर्फ इलियास पुत्र एजाज निवासी इमलिया बाग संडीला मूल निवासी गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ द्वारा घटना कारित किया जाना प्रकाश में आया। जिसके विरुद्ध थाना बांगरमऊ पर मु0अ0सं0-399/2024 धारा 303(2) बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना की गई। थाना बागंगरमऊ क्षेत्रातंर्गत फतेहपुर खालसा में सुरेन्द्र कश्यप के आम के बाग में गुल्लू उपरोक्त को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में गुल्लू के पैर में गोली लगी, जिसे सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। मौके से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, दो छुरी, मांसयुक्त खाल, एक अदद तराजू व बाट, एक अदद लकड़ी का गुटका बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 109/317 (2) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।