उन्नाव।।अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई बाइक एक युवक की मौत, एक की हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया।पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।मामला मौरावां क्षेत्र का।
जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र के गांव संदाना निवासी नंदकिशोर पुत्र रामलाल व आशीष निवासी रामपुर देर रात बाइक से ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे।हिलौली मार्ग पर छत्रपालखेड़ा गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।जिससे बाइक सवार दोनो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगो द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया जब कि आशीष की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर मे मचा कोहराम-नंदकिशोर की मौत की खबर सुनते ही उसके घर मे कोहराम मच गया।जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर चार भाइयों में सबसे छोटा था।मौत की खबर पर उसकी पत्नी किरण व माँ का रो रो कर बुरा हाल है।म्रतक के पाँच वर्ष की एक बेटी भी है।