देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बीघापुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 06.10.2024 को उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा थाना बीघापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/24 धारा 363, 366, 376, 506 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्तगण 1. मोहसिन पुत्र अहमद अली उर्फ बडक्के उम्र 23 वर्ष 2. अहमद अली उर्फ बडक्के पुत्र स्व० पीर अली उम्र 56 वर्ष निवासीगण फरहीन स्कूल के पास नाले के किनारे रोशनाबाद कॉलोनी थाना ठाकुरगंज जिला लखनऊ को मुन्नाखेड़ा जाने वाले रोड़ पर हाईवे से गिरफ्तार किया गया।