थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय ने कहा अपराधियों से क्षेत्र छोड़ दो वरना जीना दुश्वार कर देंगे,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मुकदमा द्वारा तहरीर सूचना दी गयी, कि वादी की पुत्री 17 वर्ष के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने व जान से मारने की धमकी देने व विपक्षी के माता-पिता से शिकायत करने पर विपक्षी के माता-पिता द्वारा वादी के साथ गाली गलोज करना व जान से मारने की धमकी देने संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, आरोपी सुद्दु उर्फ नूर मोहम्मद निवासी 4,44, से आई बसन्त योजना थाना ठाकुरगंज को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,