ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव।।थाना अचलगंज पुलिस द्वारा डीजल/पेट्रोल चोरी कर बेचने वाले 08 अभियुक्तों को एक टैंकर करीब 24,000 लीटर डीजल भरा हुआ, 370 लीटर डीजल, 130 लीटर पेट्रोल व डीजल पेट्रोल निकालने का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बता दें सोमवार को थाना अचलगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि टैंकर सं0 UP 40 T 6941 जो माती डिपो कानपुर देहात से डीजल लेकर बहराइच जा रहा था, जिसके चालक द्वारा गहरा स्थित योगेश सिंह पुत्र स्व० शिव प्रताप सिंह निवासी आनन्द नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव के बन्दशुदा पेट्रोल पम्प पर अवैध रूप से टैंकर खड़ा कर उसमे से डीजल चोरी कर कुछ ग्राहकों को बेचा जा रहा है।
सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी मय हमराह उ०नि० तफूज अहमद व उ०नि० विजय प्रताप सिंह, का० विमल कुमार, का० संजय भाटी, का0 प्रवीण चौरसिया के गहरा स्थित योगेश सिंह के बन्द शुदा पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर मौके से एक टैंकर जिसका नं0 UP 40 T 6941 1. ट्रक चालक मोहन तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी सोहरयांवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच 2. हेल्पर मैनुद्दीन पुत्र गरीबे निवासी कैसरगंज थाना कैसरगंज जनपद बहराइच 3. सुशील कुमार पुत्र बच्चू शंकर 4. अरविन्द शुक्ला पुत्र श्याम औतार निवासीगण ग्राम गड़ारी थाना अचलगंज उन्नाव, 5. अवधेश लोधी पुत्र रामऔतार 6. पवन यादव पुत्र बब्बू निवासीगण ग्राम बन्थर थाना अचलगंज 7. गंगाप्रसाद पुत्र स्व० बद्रीप्रसाद निवासी पीपर खेड़ा थाना गंगाघाट उन्नाव, 8. योगेश सिंह चौहान पुत्र स्व० शिव प्रताप सिंह निवासी 10/184 आनन्द नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों के द्वारा मौके पर प्लास्टिक के जरीकेनो में टैंकर से डीजल पाइप के माध्यम से भरा जा रहा था। उक्त लोगो द्वारा अवैध रूप से डीजल का क्रय व विक्रय किया जाता है। मौके से बरादम टैंकर को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज करते हुये जिला पूर्ति अधिकारी उन्नाव को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। जिला पूर्ति निरीक्षक सदर शैलेन्द्र सिंह की टीम द्वारा मौके पर आकर अग्रिम कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट तैयार कर विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।