उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

दंपति के साथ हुई लूट की घटना का सदर पुलिस ने किया तीन घण्टे में खुलासा,लुटेरों द्वारा घटना में प्रयोग की गई अपाचे बाइक बरामद

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।।थाना कोतवाली सदर पुलिस लूट की घटना का 03 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए 02 लुटेरों को मय लूटे गये माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

आज दिनांक 01.10.2024 को प्रार्थी मोहम्मद वासिक पुत्र मो आसिफ नि हाकिम टोला थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर पर तहरीरी सूचना दी कि कल दिनांक 30.09.2024 को समय करीब रात्रि 10 बजे प्रार्थी अपनी पत्नी समीना फातिमा व बच्ची युमना फातिमा के साथ अपनी स्कूटी रजिस्ट्रेशन सं UP 35 AX 9337 से अपनी ससुराल अनवार नगर से अपने घर हाकिम टोला जा रहा था जैसे ही प्रार्थी कानपुर लखनऊ हाईवे पर नवीन मण्डी के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से मोटर साइिकल अपाचे सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और स्कूटी के पीछे बैठी मेरी पत्नी के पास रखे बैग जिसमे 3000/- रूपये व बच्चो के कपड़े व बच्ची की दवा मोनोसेफ व कालपोल तथा पत्नी का हैण्ड बैग को धक्का मुक्की करते हुये छीन कर ले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 700/24 धारा 309 (6) बीएनएस बनाम पंजीकृत किया गया।

थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 घंटे अंदर लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. आकाश धानुक उर्फ करिया पुत्र सुनील धानुक नि० अकरमपुर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष 2. गुड्डू रावत उर्फ बादल पुत्र रामखेलावन नि० अकरमपुर थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को कब्जे से लूट के 3000/- रुपये, बैग जिसमें बच्चो के कपड़े व लेडीज पर्स व दवा, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल नं0 UP35U 543 (अपूर्ण नं0) सही नं० UP78EP 5795 बरामद कर बख्खा खेड़ा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button