उन्नाव।।घर के अंदर फाँसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव।सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़ का शव को निकलवाया बाहर।शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए।
जनपद के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गजफ्फरपुर पैंसरा गांव निवासी ललिता उम्र करीब 55 वर्ष पत्नी निहाली का शव कमरे में फाँसी के फंदे से लटका मिला। महिला के पति ने कमरा बन्द देख कर पुलिस पुलिस को दी सूचना। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पड़ोसियों से कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकल वाया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है अभी तक कोई तहरीर नही मिली है तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
महिला के तीन बेटे व दो बेटी हैं। एक बेटा अविवाहित है। सभी बेटे और बहू दिल्ली में हैं। घर पर पति पत्नी ही रहते थे।