उन्नाव।।थाना आसीवन पुलिस द्वारा हत्या के दो आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 22.09.2024 को थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 268/24 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 191(2)/109/103(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। आज दिनांक 29.09.2024 को उ0नि0 महेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा अटिया मोड़ तिराहे से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अमित पुत्र कामता उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम अजमत नगर (नुरुल्लानगर) थाना आसीवन जनपद उन्नाव, जितेन्द्र पुत्र शिवपाल उम्र करीब 22 वर्ष नि०ग्राम निजामपुर थाना आसीवन जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया।