राकेश कमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ 29 सितंबर 2024
गौतम बुद्ध मार्ग, निकट चारबाग,लखनऊ स्थित कुलभास्कर शॉपिंग काम्प्लेक्स परिसर में केपी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा द्वारा महादानी एवं अवध चीफ कोर्ट में प्रख्यात वकील मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर की मूर्ति की स्थापना ,अनावरण एवं माल्यार्पण हुआ। मूर्ति स्थापना समारोह की अध्यक्षता मेम्बर इंचार्ज कायस्थ पाठशाला लखनऊ इस्टेट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने की । इस अवसर पर अरुण श्रीवास्तव,शेखर कुमार, प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील श्रीवास्तव, एडवोकेट मनोज लाल श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव, एम एम श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के अतिरिक्त अन्य तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
/
यहां यह भी बताना जरूरी है की मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर(जन्म 3 दिसंबर 1840 निर्वाण 9 नवंबर 1886) ने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी। उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी ने भी अपने पैरों की बिछिया (जो सुहाग की निशानी होती है) को छोड़कर सारे गहने दान कर दिए थे एवं सन् 1873 में कायस्थ पाठशाला की स्थापना की थी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा , पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, महान कवि हरिवंश राय बच्चन, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि जैसी महान हस्तियों ने इस संस्था में शिक्षा ग्रहण की थी और इसका मान बढ़ाया था।