
लखनऊ कैंट के नीलमथा बाजार में रेलवे ठेकेदार विरेंद्र ठाकुर उर्फ गोरख उम्र लगभग 42 कि शनिवार दोपहर 3–4 बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी 2 बदमाशों ने बिहार पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और हर रंग का कैप लगा रखा था पुलिस के मुताबिक बदमाश घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी उठा ले गए ठेकेदार पर 3 साल पहले भी चारबाग स्टेशन पर हमला हुआ था पुलिस जांच कर रही है एडीसीपी पूर्वी कासिम अब्दी के मुताबिक बिहार केपश्चिमी चंपारण के बेतिया जिला निवासी विरेंद्र ठाकुर यहां परिवार के साथ रहता था
शनिवार दोपहर 12:30 बजे 4 बदमाशों में से तीन घर में दाखिल हुए एक बाहर खड़ा था उन्होंने घुसते ही बच्चे को एक कमरे में बंद कर दिया इसके बाद विरेंद्र के कमरे में गए जहां वो बेड पर लेटा हुआ था बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी उसको 2 गोलियां लगी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस को मिली एक सीसीटीवी फुटेज में चार हमलावर पहुंचे हैं इलाके में आने का समय 12:32 बजे था और जाने का 1.47 बजे है । जांच की जा रही है ।