
लखनऊ ठाकुरगंज के सफेद मस्जिद के पास शनिवार शाम 8:00 बजे एक प्रॉपर्टी डीलर को पीटने के बाद गोली मार दी युवक के दाहिनी बाह में गोली लगी पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि 2 दिन पहले हुए गाड़ी के टक्कर के विवाद में आरोपियों ने धमकी दी थी पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज हरिशंकर चंद के मुताबिक सरफराज गंज सुशांत सिंह रहते हैं सुशांत प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं सांसद ने बताया वह शनिवार रात को 8:00 बजे किसी काम से सफेद मस्जिद के पास गए थे इसी बीच हाजी कॉलोनी के रहने वाले आदिल गाजी, इमरान गाजी, कामिल गाजी, और शाबान ने हमला बोल दिया एक ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी गोली दाहिने बाह में लगी आरोपी फरार है तलाश की जा रही हैं ।