देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।। नवाबगंज अजगैन उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप ने जानकारी दी की उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत अजगैन उपखंड के अंतर्गत मॉर्निंग मास रेड अभियान चलाया गया जिसमें 45 उपभोक्ताओं की चेकिंग की गई जिसमें 15 उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया जिसका राजस्व 0 .98 लाख प्राप्त हुए तीन उपभोक्ताओं द्वारा बिना कनेक्शन लिए विद्युत का उपयोग करते पाए गए जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 की सुसंगत धारा 135 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर की कार्यवाही की गई ।एवं तीन उपभोक्ताओं का घरेलू कनेक्शन से वाणिज्य कनेक्शन में प्रयोग करते पाए गए कार्रवाई की गई एवं तीन उपभोक्ता बिना पैसा जमा किए कटे हुए कनेक्शन को पुन जोड़कर चलाते पाए गए जिस पर 138बी की कार्रवाई की गई ।उपभोगताओं से अनुरोध है कि राष्ट्र हित में बिजली बचाएं और समय से भुगतान करें विद्युत चोरी आदि से दूर रहें अथवा आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा ।