देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के हीरा खेड़ा गांव में रहने वाले एक युवक ने पत्नी से झगड़ा करने के बाद गांव के बाहर पेड़ से फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। शव लटकता देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही जांच पड़ताल की है। बता दे की हीरा खेड़ा निवासी हनुमान का 35 वर्षीय बेटा रामू का किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। इसी बात से नाराज होकर रामू घर से 50 मीटर दूर स्थित पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से जुड़कर जान दे दी। ग्रामीणों ने पेड़ से शव को लटकता देख तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुरवा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पेड़ से उतरा और पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि रामू के बड़े भाई बसंत ड्राइवर था उसकी करीब 20 साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। घटना के 5 साल बाद बड़े भाई की पत्नी से रामू का विवाह कर दिया गया। दो बेटे एक बेटी है मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।