उन्नाव। तिरुपति के प्रसाद में पशु चर्बी पाए जाने से पूरा देश स्तब्ध हैं वही “नर सेवा – नारायण सेवा “समिति के संस्थापक विमल द्धिवेदी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव को सौपा जिसमे ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं, वही सनातन वैदिक हिन्दू धर्म रक्षा बोर्ड के गठन की भी मांग की है ताकि मंदिरों की परंपरा व संपत्तियां सुरक्षित रह सके। विमल द्धिवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा आंध्र प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यकाल दौरान, तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु मेद (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ़ वसा) मिलाए जाने की बात के संज्ञान में आने से हम सभी हिन्दू समाज के लोग अत्यंत विक्षुब्ध हैं। तत्कालीन वाईसीपी (YCP) सरकार द्वारा गठित टीटीडी (TTD) बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे! इस सन्दर्भ में हमने “नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव” के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से सीधे इस मामले में हस्तक्षेप कर उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करने व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की अपील की हैं। देश मे अंग्रेजो के ही समय से टेम्पल एंडोमेंट एक्ट बनाकर उनका धन तथाकथित सेकुलर सरकारें विधर्मियों में बाँटती रही हैं। यह समूचा प्रकरण मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर चिंतनीय प्रकाश डालता है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अविलंब “सनातन वैदिक हिन्दू धर्म रक्षा बोर्ड” का गठन किया जाए।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से इसकी मांग माननीय प्रधानमंत्री जी से की हैं। 120 करोड़ हिन्दुओ को जो जहाँ हैं इस पर बात करनी चाहिए चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो,सभी नीति निर्माताओं,धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, आम नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी क्षेत्रों के दिग्गजों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक सार्थक बहस होनी चाहिए ताकि बोर्ड का गठन सुनिश्चित हो सके। भाजपा नेता व समाजसेवी विमल द्विवेदी ने कहा कि हम सभी हिन्दू समाज के लोगों को किसी भी रूप में “सनातन धर्म”के अपमान को रोकने के लिए अविलंब एक साथ आना होगा तभी विधर्मियों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष किये जा रहे हमलों से धर्म व संस्कृति की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। ज्ञापन देने वालो में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, महासचिव विनय द्धिवेदी, राकेश राजपूत, योगेंद्र तिवारी, सुरेश सिंह सेंगर, अंशु शुक्ला, अमित तिवारी, आरके मिश्रा, केतन अवस्थी, संदीप सिंह, राघवेंद्र पांडेय, मुकेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, नीरज शुक्ला, पुनीत मिश्रा, शिवसेवक त्रिपाठी, मनीष अवस्थी, दिलीप तिवारी, अखिल मिश्रा, विकास सिंह सेंगर सहित आधा सैकड़ा लोग रहे।
Related Articles
Check Also
Close