सचिन पाण्डेय
उन्नाव/मियाँगंज।। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक सभागार मियाँगंज में विकास खण्ड स्तरीय कृषि मेला व प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ भाजपा नेता महेन्द्र कुमार गुप्ता बब्लू ने किया और कहा इस कृषि मेले में किसानों को जागरूक करने के लिये काफी स्टाल लगाये गये हैं जिनसे अलग अलग महत्वपूर्ण कृषि सम्बंधित विषयों की जानकारी मिल रही है किसान हमारा अन्नदाता है किसानों का सदैव सम्मान करना चाहिये उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों के लिये चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में अनिल मिश्रा,पूर्व प्रधान मल्हौली मुकेश कन्नौजिया,सन्तोष राठौर,प्रभारी बीज भण्डार रामकिशोर वर्मा,सहायक विकास अधिकारी कृषि विनोद कुमार वर्मा,नौरेन्द्र नारायण द्विवेदी बी०टी०एम कृषि,पूर्व सहायक विकास अधिकारी डी०के सिंह,विजय मान सिंह ए०टी०एम कृषि,तरुण कुमार टी०ए,प्रशांत कुमार टी०ए,अनुराग शुक्ला सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहें ।