कानपुर।महानगर में सीसामऊ विधानसभा सीट भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिसका सबसे बड़ा कारण मुस्लिम वोट बैंक है लगातार भाजपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है चाहे 2017 का चुनाव हो या 2022 का चाहे लोकसभा चुनाव 2024 ही क्यों ना रहा हो इस सीट से भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है
कानपुर महानगर में महापौर ब्राह्मण सांसद ब्राह्मण कानपुर की अधिकांश सीट पर ब्राह्मण वर्ग के विधायक है।अभी तक भाजपा ने कायस्थ एवं क्षत्रिय समाज को लगातार अनदेखा किया है। ऐसे में सीसामऊ विधानसभा भी चिंता का विषय बनी हुई है।इस बार विधानसभा से क्षत्रिय युवा चेहरे के रूप में सचिवेंद्र सिंह सेंगर (क्रांतिकारी) एवं कायस्थ युवा चेहरे के रूप में (गिरजेश निगम) लाला भाई ने विधानसभा उपचुनाव में आवेदन किया है।संगठन की भी मंशा यही है कि इस बार किसी युवा एवं नए चेहरे को मौका दिया जाए जो इस विधानसभा को जीत की शिखर तक पहुंचा सके साथ ही विधानसभा में कमल खिला सके।क्षेत्रीय लोगों का कहना है अगर विधानसभा का मूल प्रत्याशी होगा तो जीत सुनिश्चित है