देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की 35 पेटी बरामद की गई।संदिग्ध कार से पुलिस ने बरामद की हरियाणा की शराब। बिहार की गाड़ी में 35 पेटी अंग्रेजी शराब थी।पुलिस को आता देख चालक और साथी भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक हसनगंज, चौकी प्रभारी मोहान व आबकारी टीम के द्वारा दिनांक 19.09.24 को आगरा एक्सप्रेस वे के नीचे मटरिया चौराहा पर संयुक्त चेकिंग के दौरान पीआरवी 2911 से सूचना मिली कि0मी0 नं0-278.500 ग्राम मुंशीखेड़ा मजरा शाहपुर तोंदा अन्डर पास पुल के ऊपर आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन पर एक ALCAZAR कार नं0-BR01FV9560 खड़ी है। जिसमें एक्सप्रेस वे पेट्रोलिंग टीम को देखकर मौके पर दो व्यक्ति उपरोक्त कार छोड़कर भाग गये। पुलिस टीम एवं आबकारी टीम मौके पर जाकर देखा जहाँ पर यूपीडा के सुरक्षा अधि०/कर्म0गण पहले से मौजूद है उक्त गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी से हरियाणा प्रान्त बिक्री हेतु अनुमन्य रायल स्टैग ब्राण्ड की 15 पेटी (720 बोतल 180 ML) तथा रायल स्टैग ब्राण्ड की 20 पेटी (240 बोतल 750 ML) कुल 35 पेटियाँ बरामद हुई बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 220/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।