सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।थाना मौरावां पुलिस पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के निर्माण करने वाले स्थानों की ड्रोन कैमरे द्वारा नगरानी कर थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 06 अवैध कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां व 08 कुंटल लहन को नष्ट किया गया।
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा थाना मौरावां क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामों मे ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी करते हुए अवैध शराब निर्माण के स्थलों का चिन्हांकन किया गया तत्पश्चात दिनांक 15.09.2024 को क्षेत्राधिकारी बीघापुर ऋषिकान्त शुक्ला के नेतृत्व मे निशान्त सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 व पुरुषोत्तम प्रसाद टण्डन क्षेत्र-3 सफीपुर मय आबकारी टीम के तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मौरावां उन्नाव मय पुलिस टीम के अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण की रोकथाम अभियान के अन्तर्गत ग्राम चित्ता खेड़ा, ग्राम असरेन्दा, ग्राम जनवारन खेड़ा, ग्राम गौरी मे दबिश दी गयी जहां 6 शराब बनाने की भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा लगभग 8 कुन्टल लहन नष्ट की गयी।