संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को वादी द्वारा वादी की पुत्री 17 वर्ष को अमर निषाद नामक द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, वांछित वारंटी तलाश जारी थी ,कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर निषाद, उसके घर पर पहुंचे तो घर मौजूद मिला, आरोपी अमर निषाद, निवासी ग्राम भरतीपुर थाना पुरा कलन्दर जनपद अयोध्या, को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,