उन्नाव।।नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.12.2023 को वादिनी मुकदमा की तहरीर पर थाना बिहार पर मु0अ0सं0- 266/2023 धारा 363/366 आईपीसी बनाम नौशाद पुत्र अमीरअली निवासी कंहिजर थाना सरेनी जनपद रायबरेली के पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमे में पीडिता की सकुशल बरामदगी की गयी तथा पीडिता के बयान अन्तर्गत धारा 161/164 सीआरपीसी का अवलोकन किया गया जिसके आधार पर नामित आरोपी नौशाद पुत्र अमीरअली निवासी कंहिजर थाना सरेनी जनपद रायबरेली की नामजदगी गलत की गयी तथा प्रकाश में आये व वाछित चल रहे अभियुक्त गुलशुन कुमार पुत्र बचोले निवासी नरी खेडा थाना बिहार जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष को अन्तर्गत धारा 363/366 आईपीसी मे आज दिनांक 10.09.2024 को थाना बिहार पुलिस द्वारा हमारा पेट्रोल पम्प के सामने शुक्ला होटल से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।