उन्नाव।।थाना बिहार पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा एक अभियुक्त व दो अभियुक्ताओं को 34 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.09.2024 को उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह मय हमराह थाना बिहार जनपद उन्नाव तथा आबकारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह मय हमराह क्षेत्र-5 बीघापुर उन्नाव द्वारा अवैध कच्ची शराब के बिक्री, निष्कर्षण व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत ग्राम अकवारा में अभियुक्त 1. रमेश पुत्र छोटेलाल पासी उम्र करीब 45 वर्ष 2. मालती पत्नी रमेश उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव को अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त रमेश के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर व अभियुक्ता मालती के कब्जे से दो बोतलों में दो दो लीटर 04 लीटर कच्ची देशी नाजायज शराब बरामद हुई तथा ग्राम अकवारा में ही मुन्नू की बगिया से एक नफर अभियुक्ता 1. रामकली पत्नी राकेश उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव को एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 ली0 कच्ची देशी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0स0-215/24 धारा 60 Ex Act बनाम 1. रमेश पुत्र छोटेलाल पासी उम्र करीब 45 वर्ष 2. मालती पत्नी रमेश पासी उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव तथा मु0अ0स0 216/24 धारा 60 Ex Act बनाम रामकली पत्नी राकेश उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।