सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 134, पुलिस विभाग की 26, विकास विभाग की 09, नगर पालिक की 09 सहित अन्य विभागों की 39 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 217 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जनता दर्शन में जनपद की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारित करें। इसके अतिरिक्त आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते हुए आख्या पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करें।
अनुपयोगी वस्तुओं से बने वेस्ट टू वंडर पार्क का किया शुभारंभ-संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर परिसर में बनाए गए अनुपयोगी वस्तुओं से वेस्ट टू वंडर पार्क का शुभारम्भ/लोकार्पण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शिलापट का अनावरण कर तथा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पार्क में पौध रोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को अनुपयोगी वस्तुओं से बनाए गए पार्क हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर तहसील परिसर में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा वैशाली एवं शिवांश बच्चों का माला पहनाकर एवं खिलौने देकर अन्नप्राशन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, डीडीएजी मुकुल तिवारी, सीवीओ महावीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी बीके दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह, उप संभागीय वन अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता शारदा नहर शैलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु गुप्ता, उप जिलाधिकारी न्यायिक प्रज्ञा पाण्डये, नायब तहसीलदार सदर पीयूष भार्गव, तहसीलदार सदर अविनाश चैधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।