देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अचलगंज पुलिस द्वारा मोबाइल लुटेरों को मोबाइल सहित लूट में संलिप्त अपाचे मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।अचलगंज थाना क्षेत्र में सुनील कुमार पुत्र हरिमोहन निवासी सकरी जनपद बांदा द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल छीनकर भाग जाने के संबंध में अचलगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकार बीघापुर के पर्यवेक्षण में अचलगंज प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक विनय कुमार यादव मैय हमराह पुलिस बल द्वारा लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 5/9/2024 ग्राम नेवरना से अजीत खेड़ा जाने वाले मार्ग से अभियुक्त कुलदीप राजपूत पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल राजपूत निवासी ग्राम कर्मी बिजलामऊ त्रिभुवन खेड़ा थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव उम्र 18 वर्ष, राजीव रावत पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र निवासी ग्राम पीतम खेड़ा थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 14 वर्ष, शिवकुमार उर्फ छोटू पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम लखापुर त्रिभुवन खेड़ा थाना गंगा घाट उन्नाव, 19 वर्ष अफजल उर्फ कल्लू पुत्र गोविंद अली निवासी ग्राम सुपासी डेरा थाना अचलगंज उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को लूटे हुए मोबाइल सहित गिरफ्तार किया लूट में संलिप्त अपाचे मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।