तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा कोई भी अपराधी का जिना हराम कर देगे वरना क्षेत्र छोड़ दो इसी में भलाई है,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस केशव नगर तिराहे पर मौजूद थे सूचना मिली मुखबिर की,कि भगवंत बिहार कालोनी निकट सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, थाना मड़ियांव के पास दो व्यक्ति खड़े हैं, जिसके पास अवैध तमंचा है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने पुलिस टीम रवाना किया,मुखबिरखास द्वारा पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना 1 आशिफ,नि0 मुर्दही टोला थाना कोतवाली जनपद सीतापुर,2 अनुपम मिश्रा,नि0 आलमनगर जनपद सीतापुर, कब्जे से 1अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315, 1 अवैध तमंचा 12 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, बरामद हुआ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,