सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। गांव में बनी गौशाला में गायों का समय से इलाज न हो पाने के कारण तड़प पडप कर हो रही है गौवंशो की मौत।मृत पड़े गौवंशो को नोच नोच कर खाते हैं कुत्ते।गौशाला के कार्य के लिए रुपयों का कर लिया जाता है हिस्सा।
आपको बता दे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत पतारी में बनी गौशाला में गौवंशो को नही मिल पा रहा है समय से इजाल जिससे उनकी मौत हो जाती है। जिसको कुत्ते नोच नोच कर खाते हैँ।एडीओ पंचायत व प्रधान की लापरवाही बन रही है अकारण गौवंशो की मौत का कारण।गौशाला के लिए शासन द्वारा स्वीकृत किये गए पैसो का कर लिया जाता है बटवारा। जब इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुँची तो उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया।