उन्नाव।।शादी का झांसा देकर लम्बे समय से करता रहा दुष्कर्म।पाँच माह की गर्भवती हुई युवती।पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप।
सोहरामऊ थानांतर्गत एक गांव निवासी किशोरी से एक युवक ने शादी का झांसा देकर काफी समय तक दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। पांच माह का गर्भ होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक थाने पहुंचा। उसने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर गांव निवासी आयुष ने संबंध बनाये। जिससे बेटी पांच माह की गर्भवती हो गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई।
युवती के पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप– वीरता पीड़िता के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जब वह आरोपी युवक की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने करवाई करने के बजाय समझौता करने का दबाव बनाने लगी। मामला जब मीडिया की जानकारी में आया तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।