संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को, वादी अजय सिंह, निवासी लकडमण्डी थाना सआदतगऺज लखनऊ,1 चोर अभियुक्त असलान उफॅ अर्शलान निवासी यासीनगऺज थाना सआदतगऺज लखनऊ,हालपता रिफा कालोनी निकट बऺगाली थाना ठाकुरगंज लखनऊ, जिसके कब्जे से एक बैटरी बरामद किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,