देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार, एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस, एक चोरी का मोबाइल, 6400/- रु0 नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 06.06.2024 को दीपक कुमार पुत्र स्व० हीरा नि० कोरटखेड़ा मजरा झूलूमऊ थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर तहरीर दी गई कि दिनांक 04/05.06.2024 को समय लगभग 1.40 AM बजे चोरो ने तीन बकरियां खोली जिसमे से दो बकरियाँ अपनी चार पहिया वाहन मे डाल ली। मौके पर सो रहे बाबूलाल पुत्र स्व० हीरा जग गए और गाड़ी की तरफ दौड़े तो कार सवार चोरो ने बाबूलाल को गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया तथा चोर तेज रफ्तार मे लवानी की ओर फरार हो गए। घटना के दौरान आई चोटों से बाबूलाल उपरोक्त की मृत्यु हो गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 166/24 धारा 382/304 भा०दं०वि० पंजीकृत किया गया।
दिनांक 25.08.2024 को उ0नि0 रविशंकर मिश्रा व उ0नि0 रामप्रताप सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर औरा कार नं0 UP72BV1036 को नासिरपुर नहर की पटरी पर रोका गया तथा अभियुक्तगण 1. विजय पुत्र राजू रावत निवासी ग्राम सरैया नेतुआ शुक्लागंज थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 2. प्रियम मौर्या पुत्र धर्मेंद्र मौर्या निवासी ग्राम धनु का पुरवा सकरदहा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष 3. अंकित उर्फ मंतड़ी पुत्र लालाराम निवासी आजाद नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 4. रामाश्रय पुत्र स्वर्गीय छोटन निवासी ग्राम बनी कन्जौरा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष को हिरासत में लिया गया जिनकी जामातलाशी एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त विजय उपरोक्त के कब्जे से), एक अदद चोरी का मोबाइल, 6400 रु० बरामद हुए तथा बकरी चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली औरा कार बरामद की गई।
पूछताछ करने पर पकड़े गए युवकों ने बताया प्रियम मौर्य ने बताया कि यह गाड़ी मेरी है तथा मेरे पिताजी के नाम रजिस्टर्ड है,रात में बकरी चोरी का काम हम लोग इसी गाड़ी में बैठकर करते हैं और रानीगंज मंडी ले जाकर बेच देते हैं। दिनांक 5/6 जून 2024 को गांव कोरट खेड़ा में रात 1:30 बजे के लगभग सड़क के किनारे एक व्यक्ति के घर के बाहर बंधी तीन बकरी चुरा कर हम तथा हमारे साथी भाग रहे थे कि उसका मालिक जग गया और वह गाड़ी के आगे आकर गाड़ी को रोकने लगा तब उसको इसी औरा कार से टक्कर मारते हुए हम लोग बकरी लेकर भाग गए थे और बकरी को ले जाकर रानीगंज मंडी में बेंच दिए थे बाद में हम लोगों को पता चला था कि उसकी मृत्यु हो गई थी। उपरोक्त अभियुक्तगण जनपद के थाना अचलगंज व थाना बीघापुर में भी चोरी की घटनाएं स्वीकार किये है जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त थानों पर अभियोग पंजीकृत है। थाना फतेहपुर चौरासी के मु0अ0सं0 166/2024 धारा 382/304 भादवि में धारा 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। पूछताछ में दो अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।