लखनऊ । बरसात के दौरान शहरों में होने वाले जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री योगी नाथ के कड़े रुख को देखते हुए नगर विकास विभाग ने नाले नालियों की सफाई का काम तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं ड्रोन कैमरे से इनके सर्वे के निर्देश भी दिए हैं इससे की सफाई की हकीकत का पता चल सके स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से जारी दिशा निर्देश में ड्रोन कैमरा से कराए गए सर्वे का वीडियो और फोटोग्राफ भी निदेशालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है निदेशालय ने लखनऊ , प्रयागराज, गाजियाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद,फिरोजाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर नगर, मेरठ, बरेली , मुरादाबाद, झांसी, सहारनपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, वृंदावन अयोध्या, के नगर आयुक्त और सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी को भी 25 जून तक नाले वा नालियों की सफाई का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इसकी रिपोर्ट 26 जून को शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं