सचिन पाण्डेय
उन्नाव। आज देश को जरूरत है उन वनों की जिन्हें हम अपने क्षणिक लाभ और सुख सुविधाओं और भौतिकता में डूबने के लिए लगातार दोहन कर रहे हैं, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में आज श्वास लेने के लिए न ही स्वच्छ वायु बची है और न ही शुद्ध पेय जल ये बाते अप्लॉम्ब परिवार के चेयरमैन पुष्कर मिश्र ने आज लखनऊ के होटल होमेटल, आलमबाग में आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में कहीं। दूर दराज के शहरों से आई तमाम प्रसिद्ध हस्तियों की मौजूदगी में देश को संकट से निकालने और उस भारत को खोजने जिसमें स्वस्थ मानसिकता वाले युवाओं की फौज रहती थी, पर योग गुरु और पर्यावरणविद चर्चा करते नजर आए। मेडिटेशन के क्षेत्र में कई आयाम चढ़ने वाले डॉक्टर शिखा ने युवाओं को जीवन जीने की कला सिखाई। दीर्घ काल से पर्यावरण की रक्षा में समर्पित आचार्य चंद्र भूषण तिवारी ने केवल पेड़ो के महत्व पर ही चर्चा न करके उनके कटाव को रोकने के लिए सभी से गुजारिश की। अप्लॉम्ब परिवार की ईशा मिश्र ने इशारों में बतलाया कि अगर एक मकान तैयार करने को बेताब हैं तो गेट के समीप एक एक वृक्ष भी लगाएं। सिंगर विनय सिंह ने देशभक्ति के गानों से कार्यक्रम में जोश भरने का कार्य किया।
पुष्कर मिश्र ने पुलिस सेवा में उपनिरीक्षक पद पर कार्य कर रहे अनूप मिश्र अपूर्व को मंच पर बुलाकर उपस्थित युवाओं को उनके पर्यावरण प्रेम से परिचित करवाते हुए कहा की इन्होंने न सिर्फ धरा को हरा किया है बल्कि आज भी गांवो और शहरों में खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाने को युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। तमाम शहरों में उनकी पर्यावरण मुहिम से हजारों की संख्या में लोगों के जुड़ने और इस और मजबूती से काम किए जाने को उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया। जनपद उन्नाव को आने वाले एक साल के भीतर हरा भरा करने के लिए अपनी योजनाओं से अनूप ने सभी को परिचित करवाया और लोगों से जुड़ने की अपील की साथ ही बताया की हम बच्चों की ग्रीम आर्मी तैयार कर रहें है जो देश को एक बेहतर कल देने में अपनी जिम्मेदारी निभाने जोश के साथ आगे आ रही है । उन्नाव जिले में नियुक्त शिक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व संस्कृति एवम् पर्यावरण संरक्षण आयोग के डॉक्टर प्रदीप वर्मा के उत्तरप्रदेश नशा मुक्ति आंदोलन, महिला और बालिका शिक्षा, पर्यावरण प्रेम और परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के प्रयासों को पुष्कर और उपस्थित लोगों ने सराहना की। प्रदीप वर्मा ने कहा की मुझे ईश्वर ने उन बच्चो के लिए एक साधन के रूप में चुना है जो समाज में बहुत बड़ी उपलब्धियों को आसानी से नहीं पा पाते, जिनके सपने हमें उनके साथ मिलकर ही पूरे करने होते हैं।
पुलिस उपनिरीक्षक अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा को सम्मानित करते हुए पुष्कर और अप्लॉम्ब परिवार ने गर्व की अनुभूति बताई। कार्यक्रम के अंत में वृक्ष बचाओ और शुद्ध प्राण वायु पाओ का नारा देते हुए ईशा मिश्र ने सभी को एक एक पौधा भी उपहार में दिया।