देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।। बांगरमऊ नगर के स्टेशन मार्ग स्थित श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने कहा कि संस्कृत भारत की प्राचीन भाषा है। इसी देव भाषा में विश्व की पहली पुस्तक ऋग्वेद से संकलित की गई थी। संस्कृत ने प्राचीन भारतीय ज्ञान और विज्ञान की प्रगति में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित श्री कृष्णा भूषण वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय में आज गुरुवार को आयोजित समारोह में विधायक श्री कटियार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी संस्कृत को भूल रही है। जबकि संस्कृत एक ऐसी पुरातन भाषा है, जो समाज मे संस्कार पैदा करती है। इसी संस्कृत विद्यालय से शिक्षित पंडित उपेंद्र अवस्थी और पंडित रामदेव शास्त्री की मांग पर श्री कटियार ने विद्यालय के नाम की भूमि मुक्त कराकर नगर के संभ्रांत नागरिकों के सहयोग से भव्य भवन के निर्माण की घोषणा की।
साहित्य सेवी धीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने अपना अनुभव बताया कि उत्तर प्रदेश की अपेक्षा देश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी प्रदेशों में हिंदी और संस्कृत भाषा का विशेष सम्मान है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा ही देश की सभी अन्य भाषाओं की जननी है। प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रचार-प्रसार हेतु छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए विख्यात मुख्य वक्ता डॉ ओम् शंकर मिश्रा ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और विद्वतजनों से संस्कृत भाषा के संरक्षण और प्रचार प्रसार तथा संस्कृत विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के पंजीकरण का प्रयास करने का आग्रह किया। इसके पूर्व विधायक श्री कटियार ने मां सरस्वती का पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य अंजूलता द्विवेदी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन सीआईसी उन्नाव के पूर्व प्रवक्ता एवं आरएस के विभाग समन्वयक विनय दीक्षित ने किया। समारोह में प्रज्ञा भारती संस्था के जिला प्रमुख शिवमूर्ति तिवारी, बार एसोसिएशन उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल एडवोकेट, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शरद अग्रवाल, विमलेश अवस्थी आचार्य, पंडित सतीश शास्त्री, हेम शर्मा अवस्थी, ज्ञानेश चंद्र द्विवेदी, रविशंकर दीक्षित महंत, विमल चन्द्र शुक्ल ,राकेश गुप्ता व विकास गुप्ता सहित विद्यालय के सर्वेश अग्निहोत्री व आकांक्षा देवी शिक्षक शामिल रहे।