संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर पुलिस को वादिनी पीड़िता ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई जिसमें आरोपी राहुल कनौजिया उर्फ रिंकू, निवासी सेक्टर एम किला मोहम्मदी नगर थाना आशियाना लखनऊ, शादी का झांसा देकर डक कम कारित किया, इस घटना के संबंध में पीड़िता की उक्त तहरीर के आधार पर थाना बिजनौर लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत कराया, आरोपी नामजद राहुल कनौजिया उर्फ रिंकू, फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को नटपुर पुलिया के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,