देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।संयुक्त मोर्चा की बैठक जिला संयोजक राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तथा अनुपम मिश्र के संचालन में निराला उद्यान में संपन्न हुई। संयुक्त मोर्चा के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक प्रदेश कमेटी का निर्णय नहीं आ जाता है तब तक कोई भी शिक्षक ऑनलाइन रजिस्टर डिजिटलाइजेशन नहीं करेगा।
जिले स्तर पर शिक्षकों की जो समस्याएं है उन सभी का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। संयुक्त मोर्चा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि समस्याओं का समाधान 10 दिन के अंदर नहीं किया जाता है तथा डिजिटलाइजेशन न करने पर वेतन रोकने का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो संयुक्त मोर्चा के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन पर विशाल धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।
शिक्षकों से संबंधित समस्याएं निम्न प्रकार हैं ।
1.वेतन/ मानदेय की तिथि निर्धारित कर एक तारीख को भुगतान कराया जाए।
2.कम नामांकन वाले विद्यालयों में कार्रवाई करने से पहले वहां के हाउसहोल्ड सर्वे तथा वहां की गैर नामांकित बच्चों की संख्या का परीक्षण अवश्य करा लिया जाए।
3.पूर्वाग्रह के साथ निरीक्षण न किए जाएं ।
4.जी. पी. एफ.की लेखा पर्ची ठीक करके दी जाए तथा जीपीएफ ऑनलाइन किया जाए।
5.एनपीएस काअंशदान समय से खाते में भेजा जाए।
6.एरियर का भुगतान सूचीबद्ध कर समय से हो तथा गलत रिपोर्ट लगाकर वापस न किया जाए। समय निर्धारित करके नियमानुसार भुगतान कराया जाए।
7.चयन वेतनमान की पत्रावली, सीसीएल, अनुदेशकों का नवीनीकरण समय से किया जाए।
8.तमाम शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती बहाली जो जिला कार्यालय पर लंबित हैं ,अति शीघ्र बहाल किया जाए।
9.कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का मानदेय समय पर भुगतान किया जाए।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से सरल कुमार, अमित सिंह, मनोज यादव, तौसीफ अली खान, अरविंद कुमार ,हनुमान प्रसाद, रामबाबू सिंह सुरेश कुमार, अजय कुमार रामजन्म सिंह, उमेश चंद मिश्रा, मीरा देवी, बिट्टू देवी, सुमंत रजनी वर्मा ,सचिन मिश्रा ,गणेश शंकर गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, अमित शुक्ला ,वीरेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार, शिवेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, विवेक सिंह अनूप कुमार शुक्ला सुरेंद्र कुमार राजवंशी ,अमरेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।