संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मोहित कुमार तिवारी,नि0 बसंत विहार कालोनी थाना ठाकुरगंज लखनऊ, द्वारा लिखित तहरीर की सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी कर ली गया है, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, इस पर, थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने तत्काल संज्ञान में लिया, पुलिस टीम गठित रवाना किया, कहा शातिर चोर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, बच के जाने ना पाए, वहां लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया, सर्विलांस की टीम की मदद लेते हुए सरगना सहित लाखों रुपए के जेवरात व नगदी समेत पकड़े गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम सलमान निवासी ग्राम तम्बौर थाना तम्बौर,2 सलमान निवासी गुलाम हुसैन मोहल्ला बावर्ची टोला थाना सआदतगंज लखनऊ,3 इस्लाम निवासी वजीरबाग चरही थाना सआदतगंज लखनऊ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगण को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,