आज 15 अगस्त को लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर ज्योतिबा फुले जोनल पार्क एल डी ए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ में योग अभ्यास प्रतिदिन होता है। जिसमे सुबह अखिल भारतीय किसान मजदूर जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामिनी त्रिपाठी योग गुरु ने पार्क में सुबह 7 बजे झंडा रोहन का कार्यक्रम किया जिनके द्वारा झंडा रोहन कर के राष्ट्रगान वा देशभक्ति के गीतों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में पार्षद पति कमलेश सिंह (पूर्व पार्षद) ने महिलाओं को संबोधित किया 15 अगस्त के दिन देश आजाद हुआ था कितने लोगो ने देश के लिए बलिदान दिया फिर महिलाओं ने भी अपने विचार रखे जिसमे मुख्य रूप से योग गुरु कामिनी त्रिपाठी , रेखा , साधना , प्रीति , नीलम, वंदना , मंजू , निकिता , कंचन , सुमन , सविता , बसंती , मीरा , सोनी , सीमा ,पिंकी ,बेबी , रूबीना , आदि लोगो ने भाग लेके अखिल भारतीय किसान मजदूर कल्याण समिति के कार्यक्रम को सफल बनाया।